Dedicated to father thought - Hindi Jokes | Ultimate Jokes

Breaking

Seo Services

Monday, 9 January 2017

Dedicated to father thought

मेरे कंधे पर बैठा मेरा बेटा,
जब मेरे कंधे पे खड़ा हो गया।

मुझी से कहने लगा,
देखो पापा में तुमसे बड़ा हो गया।

मैंने कहा बेटा इस खूबसूरत ग़लतफहमी में भले ही जकडे रहना,
मगर मेरा हाथ पकडे रखना।

जिस दिन यह हाथ छूट जाएगा
बेटा तेरा रंगीन सपना भी टूट जाएगा

दुनिया वास्तव में उतनी हसीन नही है
देख तेरे पांव तले अभी जमीं नही है

में तो बाप हूँ बेटा बहुत खुश हो जाऊंगा
जिस दिन तू वास्तव में मुझसे बड़ा हो जाएगा
मगर बेटे कंधे पे नही ...
जब तू जमीन पे खड़ा हो जाएगा!!

ये बाप तुझे अपना सब कुछ दे जाएगा !
और तेरे कंधे पर दुनिया से चला जाएगा !!

No comments:

Post a Comment

Random Posts

Post Bottom Ad

Seo Services

Pages